मस्त विचार 2023

ये ना पूछना ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,

क्योंकि शिकायतें तो उन्हें भी है जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है !!…

मस्त विचार 2022

आप पूरी दुनिया कभी नही जीत सकते,

क्यूँकि जैसे ही कोई आपको चाहेगा,

उसको भी कोई चाहने वाला होगा,

जो आपसे नाराज़ हो जाएगा.

मस्त विचार 2021

हम बुरे हैं क्योँकि कुछ लोग बुरा कहते हैं.,

कहने वाले साथ में ही रहा करते हैं …!

उनसे कह दो वो अपना दामन खींच लें …,,

दूर रहने को हम उनसे खुद ही कहा करते हैं..!!

मस्त विचार 2019

एक दिन सागर ने नदी से पुछा – कब तक मिलती रहोगी मुझ खारे पानी से

नदी ने हस कर कहा- जब तक तुझमे मिठास न आ जाये..

error: Content is protected