मस्त विचार 4020
सही की पहचान नही है मुझको,,
_ मुझे गलत कहने वाले तेरी बात में दम है.
सब कुछ सरसरी सुनते हैं आप,
_ कभी तो सही से जानिए कि.. “क्या हुआ था”
_ मुझे गलत कहने वाले तेरी बात में दम है.
_ कभी तो सही से जानिए कि.. “क्या हुआ था”
_ कहीं मिल जाऊँ तो मुझे जरूर बता देना..!!
_ लेकिन तब उस खोए हुए को चाहकर भी नहीं खोज पाओगे..
_ क्या खूब तरसे जिंदगी में एक तेरे के लिए..
_ मजबूर है किसी की #दुआओं के सामने..!!