मस्त विचार 1821
कृपा तेरी होती है पर दिखती नहीं…..
तकलीफ आती हैं पर टिकती नहीं…..
तेरा साया है सदा साथ हमारे….
तेरी नजर पड़ती है हम पर… मगर दिखती,, नही…….
तकलीफ आती हैं पर टिकती नहीं…..
तेरा साया है सदा साथ हमारे….
तेरी नजर पड़ती है हम पर… मगर दिखती,, नही…….
कुछ के लिए दुआओं की भी जरुरत पड़ती है.
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं.
ग़मों के कभी इतने नखरे नहीं रहे.
जमीं अक्सर किनारों से ही खिसका करती है.
जिसमें पैर नहीं दिल थक जाते हैं.