मस्त विचार 1744
मुस्कुराहटें तो कई खरीदी थी,
मेरे चहरे पर कोई जंची ही नहीं.
मेरे चहरे पर कोई जंची ही नहीं.
जब हकीकत यही है, तो इंसान को गरूर किस बात का है.
“पानी” अपना पूरा जीवन दे कर पेड़ को बड़ा करता है,
इसलिए शायद पानी लकड़ी को कभी डूबने नहीं देता.
तकलीफ़ लोगो को तब हुई जब मैं जी गया ….
किसी को लग न जाए इसलिए सबसे दूर हो गए.