मस्त विचार 1702
तर्क – वितर्क जीतना बुद्धिमानों का काम नहीं है,
_ लेकिन बुद्धिमानों का काम तर्क – वितर्क में नहीं पड़ना है..
_ लेकिन बुद्धिमानों का काम तर्क – वितर्क में नहीं पड़ना है..
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते.
_ खबर नहीं के ये ” आ रहे ” हैं या ” जा रहे ” हैं !!!
आज हंसने वाले कल तालियां भी बजायेंगे..
और आने वाले पल में नये ताजा हो जाओ.
विपत्तियों में इन्सान, ज्यादा निखरते हैं.