मस्त विचार 1679
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हें छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है !!!
मेरी मंज़िल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है !!!
हमें तेज हवाओं में नौका चलाने की आदत डालनी चाहिए.
जिन्दगी फिर से लिखने का मन होता है कभी- कभी.
वक़्त उनसे मनवा लेता है.
कुछ लोग तो यही सोच कर परेशान रहते हैं,
ये सामने वाला इतना खुश क्यों है.
कि दो कौड़ी के लोग खेल कर चले जाएं.