मस्त विचार 4057

मुझे पता है कैसे- कैसे खुद को मैंने बर्बाद किया,

_ पांच मिनट की बात की खातिर, चौबीस घंटे इंतजार किया..

मैं किसी का इंतजार क्यों कर रहा हूँ ?

_ कोई जिसने कभी मेरी परवाह नहीं की ?

_ कोई ऐसा जिसके लिए मैं कभी था ही नहीं..!!

मस्त विचार 4055

मुझे इसका गम नहीं कि उसने कितनी बेवफाई की,

_ गम इस बात का है कि मैंने उसे बेहिसाब सफाई दी.

error: Content is protected