मस्त विचार 4258
बहुत कुछ कहने को है पर ना जाने क्यों,
अब दिल को खामोश रहना अच्छा लगता है.
अब दिल को खामोश रहना अच्छा लगता है.
गर “वक्त” के “कांटों” की “इज्ज़त” करना सीख लो…।।
सारी उम्मीदें तुमसे ही है, तू हाथ मत छोड़ना.
_ क्योंकि अंदाज़ा बारिश का लगाया जाता है, तूफ़ान का नहीं..!!
आज वो बुद्धिमान है, इसलिए अपने आप को बदल रहा है.
हम जिससे बहुत प्यार करते हैं, वो हमें बेवकूफ समझते हैं ,,,!!!