मस्त विचार 4418
बोलना तो दूर की बात है, देखने को भी तरसेंगे वो लोग,
_ जिन्होंने मेरे विश्वास पर पानी फेरा है.!!
घड़ी की सुइयाँ नियम से चलती है. इसलिए लोग उन पर विश्वास करते हैं.
_ नियमों का सम्मान करो, विश्वास स्वतः ही मिलेगा.!!
_ जिन्होंने मेरे विश्वास पर पानी फेरा है.!!
_ नियमों का सम्मान करो, विश्वास स्वतः ही मिलेगा.!!
अंदाज़ा जिनको बहुत गहराइयों का था..
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था.!!
बहुत दिनों तक किसी की आंखों से ओझल ना रहिये।
मैं तो आइना हूँ, जो देखूंगा, साफ़ साफ़ लिख दूँगा.
ख़्वाहिशों का क्या वो तो पल पल बदलती हैं.