| Jul 31, 2025 | मस्त विचार
हज़ारो खामिया है मुझमे और मुझे मालूम भी है,
पर एक शख्स है नासमझ मुझे बेहतरीन कहता है.
| Jul 30, 2025 | मस्त विचार
तुझे मोहब्बत करना नहीं आता, मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
जिंदगी गुज़ारने के दो ही तरीके है, एक तुझे नहीं आता … एक मुझे नहीं आता … !
| Jul 29, 2025 | मस्त विचार
सुई की फितरत सिर्फ चुभने की थी साहिब,
मिला साथ धागे का फितरत ही बदल गयी.
| Jul 28, 2025 | मस्त विचार
जब हम चिंता छोड़ देते हैं और जीवन को वैसे ही जीते हैं जैसे वह है,
तो हमारी उपस्थिति फूल जैसी हो जाती है— सिर्फ़ अपने होने से ही वातावरण को सुगंधित कर देती है.!!
| Jul 27, 2025 | मस्त विचार
उसका लौट आना खुशी तो देता है,
पर मुझे पता है ये खुशी ज्यादा नहीं टिकने वाली.
| Jul 26, 2025 | मस्त विचार
नहीं मुमकिन छिपा पाना खुदी को आईने में,
कभी आँखें, कभी साँसे, हकीकत बोलती हैं !