मस्त विचार 4334
कुछ लोगों से हम यूँ ही बेवजह मिल जाते हैं,
फिर वही लोग हमारे जीने कि वजह बन जाते हैं.
फिर वही लोग हमारे जीने कि वजह बन जाते हैं.
मजाक उड़ाने वालों की बोलती हमेशा के लिए बंद हो जाए..
गुरुर में रहोगे तो रास्ता भी भूल जाओगे..
पड़े रहते तो किसी के पांव में जख्म दे जाते.