मस्त विचार 4558
कभी इनका हुआ हूँ मैं, कभी उनका हुआ हूँ मैं ;
खुद अपना हो नहीं पाया कभी, मगर सबका हुआ हूँ मैं !
खुद अपना हो नहीं पाया कभी, मगर सबका हुआ हूँ मैं !
किसी से बात करो तो वो दिल तोड जाता है !!
और दुःख में वो आपको ना छोड़े..
हमने तो जलने का हुनर भी तूफ़ानों से सीखा है..!
और हम जिंदगी भर उन्हें अपने राज बताते रहे.
जो जलता है तरक्की देखकर लोगों की..