Quotes By Charles Dickens

The most important thing in life is to stop saying ‘I wish’ and start saying ‘I will.’ Consider nothing impossible, then treat possibilities as probabilities.

जीवन में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ‘मैं चाहता हूं’ कहना बंद करें और ‘मैं करूंगा’ कहना शुरू करें.

किसी भी चीज़ को असंभव न मानें, फिर संभावनाओं को संभावनाओं के रूप में मानें.

Happiness is a gift and the trick is not to expect it, but to delight in it when it comes.

खुशी एक उपहार है और इसका मकसद इसकी उम्मीद करना नहीं है, बल्कि जब यह आए तो इसका आनंद लेना है.

My advice is to never do tomorrow what you can do today. Procrastination is the thief of time.

मेरी सलाह है कि जो काम आप आज कर सकते हैं, उसे कल कभी न करें ; _ विलंब समय का चोर है.

A very little key will open a very heavy door.

एक बहुत छोटी सी चाबी एक बहुत भारी दरवाजा खोल देगी.

सुविचार 3888

तकलीफ़ घड़ी का वक्त देखकर नहीं आता..

.. यह कभी भी किसी पहर दस्तक दे सकता है…

मस्त विचार 3763

बराबरी करने वाले अक्सर बर्बाद हो जाया करते हैं…

होड़ खुद से आगे निकलने की होनी चाहिए न कि किसी और से….!!

आपको किसी कि बराबरी ही क्यों करनी है,

__ आप उस से आगे भी तो जा सकते हैं

मस्त विचार 3762

शिकवे तो सभी को हैं ज़िंदगी से साहेब,

_पर जो मौज में जीना जानते हैं, वो शिकायत नहीं करते.

वो चीजें जिनसे हमें हर समय शिकायत रहती है, वे हमारे आंतरिक स्वभाव को बदल देती हैं,

_हमारे पास जो कुछ भी है, उसके लिए आभारी रहना, एक अलग ही स्तर का निर्माण करता है..!!

Collection of Thought 939

If you complain about things in your life, you are on the complaining frequency, and you are not in a position to attract what you want.

यदि आप अपने जीवन में चीजों के बारे में शिकायत करते हैं, तो आप शिकायत की आवृत्ति पर हैं, और आप जो चाहते हैं उसे आकर्षित करने की स्थिति में नहीं हैं.

सुविचार 3887

जो भी फैसला लेना है, हमेंशा पहले अपने दिमाग को शान्त रखना चाहिए,

_फिर हमें फैसला लेना चाहिए, _गलत फैसले हमेशा जिंदगी बर्बाद करते हैं.!!

अब अपने फैसले पर अफ़सोस क्यूँ,

_ क्यूंकि एक वक़्त था जब आप वही करना चाहते थे.!!

कुछ फैसलों को केवल स्वीकारना होता है,

_ उनमें बदलाव के विकल्प मौजूद नहीं होते..!!

सुविचार 3886

“जीवन में कभी हार न मानें, आवश्यक कार्य करें और बाकी रब पर छोड़ दें.”

अगर कोई पूछे जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया …तो बेशक कहना.

..जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी और जो भी पाया वो रब की मेहरबानी थी !

मस्त विचार 3761

परख न सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी,

_ मैं उन्हीं के लिए हूं, जो जाने कदर मेरी..

*ना होने का एहसास सबको है ;

_मौजूदगी की कदर किसी को *नही*

सुविचार 3885

कैसे कहूं के तूने सताया है जिंदगी,

पर इतना सीखाया के मालामाल कर दिया।

हंसते को रुलाया कभी रोते को हंसाया,

इतना कहूंगा कमाल कर दिया तूने जिंदगी..

error: Content is protected