सुविचार 4606

कदर और वक़्त भी कमाल के होते हैं,

जिसकी कदर करो वो वक़्त नहीं देता और जिसको वक़्त दो वो कदर नहीं करता.

मस्त विचार 4480

जब हम चिंता छोड़ देते हैं और जीवन को वैसे ही जीते हैं जैसे वह है,

तो हमारी उपस्थिति फूल जैसी हो जाती है— सिर्फ़ अपने होने से ही वातावरण को सुगंधित कर देती है.!!
“मैं हीरे नहीं, पर फूल ज़रूर लाता हूँ”

“मैं किसी के लिए भी हीरा भले न लाऊँ, लेकिन फूल ज़रूर लाऊँगा.!!”
_ “हीरे-ज़वाहरात भले किसी की झोली में न रख पाऊँ, पर मेरे भीतर की नर्मी इतनी है कि मैं हमेशा फूलों-सी सादगी और अपनापन दे सकता हूँ”
_ “मैं हीरे नहीं, पर फूल ज़रूर लाता हूँ”

सुविचार 4605

मैं चाहे जो कुछ भी करूँ, उस काम में मुझे अपने दिल का सारा प्यार उँड़ेल देना चाहिए.

सुविचार 4604

किसी से अधिक लगाव आपको बर्बाद कर सकता है,

क्योंकि लगाव से उम्मीदों का जन्म होता है

और दूसरों की, उम्मीदें अंत में दुःख का कारण बनती हैं.

सुविचार 4602

हर कोई चंदन तो नहीं कि जीवन सुगन्धित कर सके,

_ कुछ नीम के पेड़ भी होते हैं जो सुगन्धित तो नहीं करते पर काम बहुत आते हैं.

ध्यान दीजिए कि सबसे कठोर पेड़ सबसे आसानी से टूट जाते हैं,

_ जबकि बांस हवा के साथ मुड़ कर बच जाते हैं.!!

बात वस्तु की नहीं नीयत की होती है, बांस तीर भी बनता है और बांसुरी भी.!!

_ अच्छाई और बुराई हमारे कर्म पर निर्भर है, वही बांस किसी के लिए तीर बन जाता है और किसी के लिए बांसुरी.!!!

error: Content is protected