जब तुम उससे संतुष्ट हो जाते हो जो तुम हो और खुद की न किसी से तुलना करते हो न प्रतिस्पर्धा करते हो,
तब सब लोग तुम्हारा सम्मान करते हैं.
कोई भी चीज पानी से ज्यादा नर्म व लचीली नहीं हो सकती, फिर भी कोई भी ताकत पानी को रोक नहीं सकती.
दुनिया की सबसे कोमल चीज __ दुनियां की सबसे कठोर चीज को जीत लेती है.
प्रकृति जल्दबाजी नहीं करती, फिर भी सारी चीजें पूरी हो जाती हैं.