सुविचार – पति – 030

पति लड़ते – झगड़ते हैं और नाराजगी भी रखते हैं,

पर पत्नी के बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं.

Husband  सिर्फ प्यार करने वाला खिलौना नहीं है, जिम्मेदारियों से उलझा एक Guardian भी है,

इसलिए उससे बहस करके उसका दिल ना दुखाएं, उसके निर्णय करने में सहयोगी बनें अवरोधक नहीं.

” पति वो होता है ” – जो पत्नी और बच्चों के लिए जवानी कुर्बान कर देता है, ये वो हस्ती है जो अपने बच्चों के भविष्य को खूबसूरत और उज्जवल बनाने कि पूरी कोशिश करता है, जो अथक परिश्रम करता है और अपनी इच्छाओं का त्याग करता है.

वह अपनी पत्नी को कभी पता नहीं चलने देता कि वह उसकी कितनी परवाह करता है ;

वो अपनी बीवी को खुद से ज्यादा खूबसूरत देखना चाहता है ;

इस बलिदान के बदले उसे हमेशा अयोग्य और आलसी माना जाता है ;

घर से निकले तो भी सवाल होते हैं, घर में रहो तो भी सवाल होते हैं ;

अपने लिए कुछ ना ख़रीदे तो कंजूस कहलाता है ;

बहुत कुछ करने और और बहुत कुछ कहने के बाद भी _ ये वो है जो अपने बच्चों को हर तरह से अपने से बेहतर देखना चाहता है,_ अपने बच्चों को अपने से ज्यादा कामयाब देखना चाहता है और हमेशा उनके कल्याण के लिए प्रार्थना करता है ;

ये वो है जो अपने बच्चों के लिए दुःख सहता है और अपनी दौलत उन्हें सौंप देता है ;

माँ नौ महीने गर्भ में बच्चे को रखती है तो पिता पूरी जिंदगी अपने बच्चों के भविष्य कि चिंता में गुजार देता है ;

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected