सुविचार – बुद्धि – बुद्धिमान – बुद्धिमानी – समझ – समझदार – समझदारी – 067 | Mar 15, 2014 | सुविचार | 0 comments बुद्धिमान … जो बात के मर्म को तुरंत समझ लेता है, सुनने योग्य बातों को एकाग्र चित्त होकर सुनता है, और व्यर्थ की बातों में रूचि नहीं रखता है, खूब सोच विचार के ही कोई काम शुरू करता है, हाथ में लिया काम अधूरा नहीं छोड़ता, जो बिना पूछे किसी को सलाह नहीं देता, वो बुद्धिमान है !!!! समझदार लोग विचार ना मिलते हुए भी एक दूसरे के विचारों की कद्र करते हैं ना ही कोई हस्तक्षेप करते हैं, _ _ नज़रअन्दाज़ भी ऐसे करते हैं की दूसरे को बुरा ना लगे और इन्ही विचारों के साथ अपनी जिंदगी का पूरा समय हंसी ख़ुशी व्यतीत कर जाते हैं ! “यदि आप बुद्धिमान लोगों के साथ चलते हैं, तो आप भी बुद्धिमान बनेंगे और मूर्खों के साथ ही सदा उठेंगे-बैठेंगे तो आपका मानसिक तथा बुद्धिमता का स्तर और सोच भी उन्हीं की भांति हो जाएगी..!!” अपने आप को बुद्धिमान कहने वालों को भी अच्छा जीवन नहीं जीते देख.. _खीझ /दर्द /दुःख होने लगता है.! बुद्धि ही मनुष्य को नवीन परिस्थितियों को ठीक से समझने और उसके साथ अनुकूलित (adapt) होने में सहायता करती है. समझदार होना एक सज़ा भी है, क्योंकि आपको हर उस व्यक्ति से निपटना होगा.. _जिसके पास समझदारी नहीं है.!! मेरे हिसाब से बुद्धिमान होना बहादुरी नहीं बल्कि सजा भी है. _ क्योंकि बुद्धिमान लोग न तो दूसरों पर क्रोध कर सकते हैं.. और न ही चिल्ला सकते हैं. _ क्योंकि हम जानते हैं कि अगले व्यक्ति ने जो कहा या किया.. _ वह क्यों कहा या किया..! _ क्योंकि हम तुरंत अपने आप को अपनी जगह से स्थानांतरित कर उसकी तरफ से सोचने लगते हैं..!! समझदारी सभी जगह काम नहीं आती, आती तो अफ़सोस क्यों होता _ अफ़सोस कर रहे हैं ग़लती कर-कर के, और जबकि बार-बार ग़लती कर ही रहे हैं तो कहाँ गयी समझदारी, _ समझदार कम बना करिए.. अफ़सोस भी कम ही होगा…!! बुद्धिमान व्यक्ति मूर्ख को पहचान सकता है _ क्योंकि वह बुद्धिमान है _ दूसरी ओर, _ एक मूर्ख एक बुद्धिमान व्यक्ति को नहीं पहचान सकता _ क्योंकि वह मूर्ख है. बुद्धिमान लोग हर चीज़ पर सवाल उठाते हैं, _ _ मूर्खों के पास हर बात का जवाब होता है !! यदि आप औसत बुद्धि से थोड़ा भी ऊपर हैं, _तो आपमें लोगों को गंभीरता से परखने की प्रवृत्ति होगी.!! समझदार लोग बखूबी जानते हैं कि.. उन्हें ख़ुद को नासमझ कहाँ दिखाना है.! अधिकतर लोगों को कम बुद्धिमान लोग पसंद आते हैं, __क्योंकि उन्हें अधिक बुद्धिमान लोगों से चिढ़ होती है..!! सब को समझाने वाला एक दिन ख़ुद ही समझ जाता है ; _ बात कोई नहीं मानता, बात का बुरा सब मान जाते हैं..!! आपको वो सभी चीजें सीखनी चाहिए जो आपको कभी नहीं सिखाई गईं, _तभी आपकी समझ बढ़ती है. समझदारी यही है जो ख़ुद को ज्यादा समझदार समझे, समझने दो.. _ आप ख़ामोश रहो बस.. बस इतना समझदार बनना है कि, “मेरा वो मतलब नहीं था..” का मतलब समझ सकूं.!! इस छोटी सी जिंदगी का बस इतना सा सार है.. _बेवकूफ बना रहता है जो ..वो यहां समझदार है. आपको दिमाग होने का भुगतान नहीं किया जाता है, _ आपको केवल बुद्धिमानी से उपयोग करने का पुरस्कार मिलता है. _ इसे बेकार मत छोड़ो – अपने दिमाग का इस्तेमाल करो. जैसे जैसे आप बुद्धिमान होते जाते हैं, _ वैसे वैसे आप के पास लोगों का जमाव कम होता जाता है. समझदार इंसान दूसरों के जीवन में ताक-झाँक नहीं करता, वह दूसरों की निजता का सम्मान करता है. सबसे समझदार व्यक्ति वह होता है, जिसके आँख कान खुले हैं _ पर मुंह बंद है !! बुद्धिमान वही होता है जो जानता है कि उसे मूर्ख कब दिखना है.!! ज़िन्दगी ने समझदार बना के सिर्फ समझौते करना सिखाया है.. जीवन की त्रासदी यह है कि हम बहुत जल्दी बूढ़े हो जाते हैं और बहुत देर से बुद्धिमान होते हैं. Life’s tragedy is that we get old too soon and wise too late. “एक बुद्धिमान व्यक्ति एक ही पहाड़ी से दो बार नहीं गिरता” “A wise person doesn’t fall down the same hill twice.” “बुद्धिमान व्यक्ति कभी भी अपने पैर के लिए एक कदम भी लंबा नहीं लेता है” “The wise man never takes a step too long for his leg.” “मूर्ख को कुछ कहना होता है, _ एक बुद्धिमान व्यक्ति के पास कहने के लिए कुछ होता है” “A fool has to say something. A wise person has something to say.” “एक बुद्धिमान व्यक्ति हमेशा एक रास्ता खोजेगा” “A wise person will always find a way.” “संकट की घड़ी में बुद्धिमान लोग सेतु बनाते हैं और मूर्ख लोग बांध बनाते हैं” “In the moment of crisis, the wise build bridges, and the foolish build dams.” “बुद्धि के बिना ज्ञान रेत में पानी के समान है” “Knowledge without wisdom is like water in the sand.” “केवल एक बुद्धिमान व्यक्ति ही एक कठिन समस्या का समाधान कर सकता है” “Only a wise person can solve a difficult problem.” “बुद्धि आग की तरह है _ लोग इसे दूसरों से लेते हैं” “Wisdom is like fire. People take it from others.” “बुद्धिमान व्यक्ति का हृदय निर्मल जल के समान शान्त रहता है” “The heart of the wise man lies quiet like limpid water.” “बुद्धि रातोंरात नहीं आती” “Wisdom does not come overnight.” Submit a Comment Cancel reply Your email address will not be published. Required fields are marked *Comment Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ