सुविचार – बुद्धि – बुद्धिमान – समझ – समझदार – 067

13422273723_36888ebf12

बुद्धिमान …

जो बात के मर्म को तुरंत समझ लेता है, सुनने योग्य बातों को एकाग्र चित्त होकर सुनता है, और व्यर्थ की बातों में  रूचि नहीं रखता है, खूब सोच विचार के ही कोई काम शुरू करता है, हाथ में लिया काम अधूरा नहीं छोड़ता, जो बिना पूछे किसी को सलाह नहीं देता, वो बुद्धिमान है !!!!

समझदार लोग विचार ना मिलते हुए भी एक दूसरे के विचारों की कद्र करते हैं ना ही कोई हस्तक्षेप करते हैं, _

_ नज़रअन्दाज़ भी ऐसे करते हैं की दूसरे को बुरा ना लगे और इन्ही विचारों के साथ अपनी जिंदगी का पूरा समय हंसी ख़ुशी व्यतीत कर जाते हैं !

“यदि आप बुद्धिमान लोगों के साथ चलते हैं, तो आप भी बुद्धिमान बनेंगे और मूर्खों के साथ ही सदा उठेंगे-बैठेंगे तो आपका मानसिक तथा बुद्धिमता का स्तर और सोच भी उन्हीं की भांति हो जाएगी..!!”
बुद्धि ही मनुष्य को नवीन परिस्थितियों को ठीक से समझने और उसके साथ अनुकूलित (adapt) होने में सहायता करती है.
बुद्धिमान व्यक्ति मूर्ख को पहचान सकता है _ क्योंकि वह बुद्धिमान है _ दूसरी ओर,

_ एक मूर्ख एक बुद्धिमान व्यक्ति को नहीं पहचान सकता _ क्योंकि वह मूर्ख है.

बुद्धिमान लोग हर चीज़ पर सवाल उठाते हैं, _

_ मूर्खों के पास हर बात का जवाब होता है !!

यदि आप औसत बुद्धि से थोड़ा भी ऊपर हैं,

_तो आपमें लोगों को गंभीरता से परखने की प्रवृत्ति होगी.!!

अधिकतर लोगों को कम बुद्धिमान लोग पसंद आते हैं,

__क्योंकि उन्हें अधिक बुद्धिमान लोगों से चिढ़ होती है..!!

आपको वो सभी चीजें सीखनी चाहिए जो आपको कभी नहीं सिखाई गईं,

_तभी आपकी समझ बढ़ती है.

समझदारी यही है जो ख़ुद को ज्यादा समझदार समझे, समझने दो..

_ आप ख़ामोश रहो बस..

जैसे जैसे आप बुद्धिमान होते जाते हैं, _ वैसे वैसे आप के पास लोगों का जमाव कम होता जाता है.
समझदार इंसान दूसरों के जीवन में ताक-झाँक नहीं करता, वह दूसरों की निजता का सम्मान करता है.
सबसे समझदार व्यक्ति वह होता है, जिसके आँख कान खुले हैं _ पर मुंह बंद है !!
बुद्धिमान वही होता है जो जानता है कि उसे मूर्ख कब दिखना है.!!
ज़िन्दगी ने समझदार बना के सिर्फ समझौते करना सिखाया है..
जीवन की त्रासदी यह है कि हम बहुत जल्दी बूढ़े हो जाते हैं और बहुत देर से बुद्धिमान होते हैं.

Life’s tragedy is that we get old too soon and wise too late.

 
 

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected