सुविचार 3887

जो भी फैसला लेना है, हमेंशा पहले अपने दिमाग को शान्त रखना चाहिए,

_फिर हमें फैसला लेना चाहिए, _गलत फैसले हमेशा जिंदगी बर्बाद करते हैं.!!

अब अपने फैसले पर अफ़सोस क्यूँ,

_ क्यूंकि एक वक़्त था जब आप वही करना चाहते थे.!!

कुछ फैसलों को केवल स्वीकारना होता है,

_ उनमें बदलाव के विकल्प मौजूद नहीं होते..!!

सुविचार 3886

“जीवन में कभी हार न मानें, आवश्यक कार्य करें और बाकी रब पर छोड़ दें.”
अगर कोई पूछे जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया …तो बेशक कहना.

..जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी और जो भी पाया वो रब की मेहरबानी थी !

सुविचार 3885

कैसे कहूं के तूने सताया है जिंदगी,

पर इतना सीखाया के मालामाल कर दिया।

हंसते को रुलाया कभी रोते को हंसाया,

इतना कहूंगा कमाल कर दिया तूने जिंदगी..

सुविचार 3884

मन की गतिविधियों को नियंत्रित करने का सही तरीक़ा यह है कि

उसे किसी नेक ख़याल पर टिका दिया जाए.

error: Content is protected