सुविचार 3588

समाज की एक ही समस्या है की आनंद कैसे पाया जाए,

_ और पूरा प्रयास ये है कि लोग आनंदित न दिखाई दे.

सुविचार 3587

परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो, तो…मन की स्थिति बदल लीजिए !

_ सब कुछ अपने आप ही बदल जाएगा.

सुविचार 3586

हर इंसान कुछ अच्छाइयों और कमियों से मिलकर बना होता है,

_ इसीलिए वह खट्टे-मीठे अनुभवों से होकर गुजरता है.

सुविचार 3585

इतना गलत किसी के साथ भी नही करना चाहिए कि वह सदा के लिए उसके दिल में बैठ जाए !

_ और ये भी सत्य है की आप जिसको जैसा देते हैं उससे कई गुणा होकर आपके पास ही आएगा !!

सुविचार 3584

सुख अकेले आ जाए तो वह सुख नहीं होता, सुख की पूर्णता ही दुख से है, _

दोनों का सामान रूप से रसास्वादन लेने के उपरांत ही अनुभव को पूर्ण कहा जा सकता है.

सुविचार 3583

अपनों पे अपनापन सोच के जताएं, क्या पता कब कौन पराया हो जाये ।।।।।।।

error: Content is protected