सुविचार 4535
किताबें तो युहीं बदनाम है, वक़्त और लोग ही बहोत कुछ सिखाते हैं ज़िंदगी में ..!
लेकिन मंजिल तक केवल सच ही पहुंचता है.
इस सीख को हमेशा याद रखना..
वर्तमान वह चित्र है, जिसे देखने के साथ- साथ,
आप भविष्य के चित्र को भी रेखांकित कर सकते हैं.
इस की कोई सीमा नहीं होती है.
पर उस रास्ते पर आपको कोई गिरा नहीं सकता.