सुविचार 4608
इस संसार में सदा नहीं रहेंगे ऐसा जिसको समझ में आ गया
उसी को इस संसार में रहने का ढंग आ गया …
उसी को इस संसार में रहने का ढंग आ गया …
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है, जो दूसरों से रखते हैं.
जिसकी कदर करो वो वक़्त नहीं देता और जिसको वक़्त दो वो कदर नहीं करता.
क्योंकि लगाव से उम्मीदों का जन्म होता है
और दूसरों की, उम्मीदें अंत में दुःख का कारण बनती हैं.