मस्त विचार 1874
किसी से नाराजगी इतने वक़्त तक न रखो,
कि वो तुम्हारे बगैर ही जीना सीख जाए.
कि वो तुम्हारे बगैर ही जीना सीख जाए.
गम देने वाला अपना ही हरदम होता है.
ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका है…!!
और बिना धोखे के ख़तम नहीं होते….
आप अपना ख़्याल तो रखिये !!
वक्त तुम्हे हम जैसे किसी से मिलवा दे तो..
दामन पकड़ के रोक लेना..