_ दूसरों से यह उम्मीद न करें कि, वे आप कि प्रशंसा करेंगे,
_ इस से आप को मानसिक शांति मिलेगी !!
_ बल्कि आवश्यक है इच्छाओं की शांति !!
दूसरों के व्यवहार को अपने मन की शांति को नष्ट करने का अधिकार न दें.
दूसरों से ईर्ष्या करने वाले मनुष्य को _ कभी मन की शांति नहीं मिलती.
मन की शांति दुनिया की किसी भी दौलत से बढ़कर होती है.
मन को तो तभी चैन मिलता है, _ जब ह्रदय शान्त हो.
” सुकून की फिजा में ही, _ मौज़-ए- बहार आती है,”
लोगों की राय से ज्यादा अपनी शांति को महत्व दें.
साधन खरीद सकते हैं, _ सुकून नहीं..
_ उसने मज़बूत बनने में मदद की..!!
सुख शांति से परिवार के साथ वक्त बिताएं.
_ अशांति के इस दुष्प्रभाव से, कंप से हमको बचना होता है, ” हमें शांति की दिशा में यात्रा करनी चाहिए “
_ और दूसरा उपाय है कि परिस्थितियों से तालमेल बैठाने का प्रयास किया जाए. ऐसा करने से जिंदगी आसान हो जाती है.
खुद क़े प्रति ईमानदार होते हैं तो आप को आंतरिक शांति का मार्ग मिल जाता है.
_ और सुकून को संभाल लेना, _ यही सच्ची दौलत है,”
_ सच्चा सुख शांति पर आधारित है.
Many people think excitement is happiness. But when you are excited you are not peaceful. True happiness is based on peace.
” मन की शांति सही चीजों पर केंद्रित होने से आती है.”
_उसके लिए सबसे बेह्तरीन अमल है _उसे इग्नोर कर देना, उसे माफ़ कर देना.
ऐसा करने से हम शांति और सुकून में रहते हैं और वो बेचैन.
बैर रखने वालों के सामने से मुस्करा कर निकल जाना _सबसे मज़ेदार होता है.
करके देखिए अपने दिल को सादा और सरल बना लीजिए, _सुकून में रहेंगे.
_ क्योंकि अधिक बोलने वालों को दुनिया उतनी गम्भीरता से नहीं लेती…!!!
_ उतना ही अच्छे से आप दूसरी चीज़ों के बारे में सोच सकते हैं.!!
_ और हम शांति को त्याग रहे हैं महलों की तलाश में….
_ अगर ख़रीदे जाते तो आज कोई बेचैन नहीं रहता ..
_वहीँ शोर से उठी हुई बातें हमें कमज़ोर बनाती हैं..!!
_ आप का जीवन उतना ज्यादा शांतिपूर्ण रहेगा..!!
_ “आप ज्यादा सुकून से रहोगे “
लेकिन एक तरह से यह अजीब है. हम उन लोगों की प्रशंसा क्यों नहीं करते_ जो क्रोध, द्वेष और दूसरों को हानि नहीं कर रहे हैं ?
_ जो शांति स्थापित करने की कोशिश करते हैं ?
The great thing about peace is that, when you have it, your soul is anchored and unwavering. When you have peace, nothing can rock your core. You can deal with people who don’t like you and still not be influenced by their spirit.
“Nobody can trigger your emotions without your permission. Learn to be calm and centered no matter what’s happening outside of you.”